शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक। काछोला – राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत महुआ ब्रांच के 16 सहकारी समितियां की अध्यक्ष ने अपने लिखित पत्र जारी करते हुए जिला प्रबंधक को शाखा महुआ द्वारा प्रेषित किए गए।
इसमें बताया गया कि जब तक पैक्स कर्मचारी अपना बहिष्कार खत्म नहीं कर देते तब तक महुआ ब्रांच की सभी सहकारी समितियां में अभियान करना उचित नहीं है ₹इसलिए जब तक बहिष्कार खत्म नहीं होता महुआ ब्रांच में अभियान पर रोक की मांग की साथ ही अध्यक्षों ने बताया की सरकार को इस पर जल्दी फैसला लेना चाहिए ताकि सहकारी समितियां वापस सुचारू रूप से चल सके व किसानों को खाद बीज व अन्य सेवाएं मिल सके।
जीएसएस अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारीयो कि प्रमुख मांगों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यरत कार्मिकों का जिला कैडर बनाकर नियोक्ता निर्धारण करना, सहकारी बैंकों में वर्षों से रिक्त ऋण पर्यवेक्षकों के पदों पर समिति व्यवस्थापकों से ही शत-प्रतिशत नियुक्ति करना और सभी कार्मिकों का नियमितीकरण करने हेतु प्रक्रिया दोबारा शुरू करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त समिति ने जीएसएस कर्मचारियों के सेवा नियम 2022 में संशोधन, केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदों में व्यवस्थापकों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में वांछित संशोधन, आयु सीमा, अनुभव और स्क्रीनिंग की बाध्यता समाप्त करने की मांग भी की है।
धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे और सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा जताई गई।
ज्ञापन महुआ बैंक मैनेजर विनीत महेश्वरी को दिया गया जिसमें जीएसएस अध्यक्ष सरथला राधेश्याम कंजर जीएसएस राजगढ़ मुकेश पाराशर, काछोला लादू लाल धाकड़, मानपुरा बद्रीलाल जाट , जलेंद्री राजकुमार पुरोहित, कल्याणपुरा अध्यक्ष व ब्रांच के 16 अध्यक्ष ने अपना समर्थन पत्र कर्मचारियों के पक्ष में भीलवाड़ा शाखा प्रबंधन के नाम प्रेषित किया।