जिला देवास सोनकच्छ। नगर और आस पास के क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस और ईद मिलाद के मद्देनज़र सोनकच्छ थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी दीपा मांडवे और थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने की। बैठक में डीजे संचालन, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और जुलूस मार्ग को लेकर विशेष चर्चा हुई।एसडीओपी मांडवे ने स्पष्ट किया कि डीजे का उपयोग केवल एसडीएम द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही किया जाएगा।
नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजक व डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद को सफाई, बिजली व्यवस्था, कुंड की सफाई एवं क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बिजली कंपनी कुछ स्थानों पर तार ऊंचे करें और अवरोधक खंभे हटाएं। नगर परिषद से हमेशा की तरह इस बार भी सीएमओ के स्थान पर रोहित मनोरिया उपस्थित रहे। जुलूस समय पर निकालने और देरी न होने पर भी जोर दिया गया।
डोल ग्यारस पर्व को लेकर भी जुलूस मार्ग की जानकारी साझा की गई। बैठक में मुस्लिम समाज की ओर से सुझाव दिया गया कि ईद मिलाद पर डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा, इसलिए डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए। एसडीओपी व थाना प्रभारी आशीषसिंह राजपूत ने समितियों सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही गणेशोत्सव समितियों से अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने को कहा गया।
बैठक में समिति सदस्यों ने जुलूस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने को लेकर नाराजगी जताई और जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की। बैठक में नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, हिंदू-मुस्लिम समाजजन, गणेशोत्सव समिति एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।पुलिस बल की तैनाती विसर्जन और अन्य प्रमुख आयोजनों के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी।