ब्यावरा:-ऑल प्रगतिशील पेंशनरस वैलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर दुबे जी के आव्हान पर पेंशनरों की लंबित माँगों को लेकर 8 अकटूबर बुधवार 11 बजे से धरना प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
जिसमें 2% महंगाई भत्ता, पेंशनर की मृत्यु पर 125000/- अनुग्रह राशि देने, पेंशनर के बेरोजगार बच्चों को पीला राशन कार्ड देने,27माह का ऐरियरस देने, कोर्ट से जीतने वालों को अवकाश नगदीकरण शीघ्र देने, 30जून, 31दिसंबर को रिटायरों को एक वेतनवृधदी देने आदि अनेक माँगों के लिए किया जायेगा।
उपरोक्त सभी माँगें सरकार से एसोसिएशन ने समय समय पर कीं थीं,किंतु सरकार ने अभी तक नजर अंदाज कर रखा है जिस कारण पेंशनरों में भारी रोष है, उक्त धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अलावा जिला राजगढ़ से प्रांत उपाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी काका, प्रांत संगटन सचिव बापूलाल सुमन,
प्रांत प्रमुख सचिव राजेन्द्र खत्री, वरिष्ठ संरक्षक जमनालाल मारोठिया, जिला अध्यक्ष जगदिश प्रसाद गौण, ब्लाक अध्यक्ष खलील कुरैशी सहित दो दर्जन पेंशनरस धरना प्रदर्शन में भाग लेने भोपाल जायेंगे। सभी पेंशनरों से ज्यादा संख्या मे इस धरना आंदोलन में भाग लेने की अपील राजेंद्र खत्री ने की है