दतिया। विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री पीतांबरा देवी मंदिर, जो देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, उसके उत्तर द्वार पर स्थित पर्यटक पुलिस चौकी अब अतिक्रमणकारियों के कब्जे में चली गई है।
इस चौकी की स्थापना श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहायता एवं पर्यटक मार्गदर्शन के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन वर्तमान में वहाँ पुलिस की कोई उपस्थिति नहीं दिखाई देती।
इसके विपरीत, कुछ स्थानीय अतिक्रमणकारी वहाँ अस्थायी दुकानें, ठेले या निजी उपयोग के लिए ढांचे खड़े कर चुके है। स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह स्थान अति संवेदनशील है, जहाँ पर्यटक पुलिस की सक्रियता अत्यंत आवश्यक है।
ऐसे में इस चौकी पर अतिक्रमण का होना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए तथा पर्यटक पुलिस चौकी को पुनः क्रियाशील बनाया जाए, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सहायता और सुरक्षा मिल सके।