जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
जीरापुर रॉयल हाईट्स हायर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने खेल जगत में एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के हंसराज गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता (14 वर्षीय बालक वर्ग) के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को सागर में आयोजित की जाएगी।
जिसमें हंसराज अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। वहीं विद्यालय के दो अन्य छात्र शुभम सोनी एवं सुमित कारपेंटर का चयन संभाग स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता गंजबासौदा जिला विदिशा में आयोजित होगी। जिसमें दोनों खिलाड़ी 19 वर्षीय आयु वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
संस्था संचालक रणधीरसिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था प्रबंधक यशवर्धन सिंह, प्राचार्य शैलेंद्र जोशी, खेल शिक्षक अरविंद बंसल और सोनू राठौर ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।