राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री संजीव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आज दिनांक 2/सितंबर/2025 को न्यू इंडिया बीमा कंपनी के मैनेजर एवं अधिवक्ता तथा पक्षकारगण के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने समस्त मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों जिनमे राजीनामा की संभावना है उन पर कंपनी के मैनेजर एवं अधिवक्ता तथा पक्षकारों के साथ चर्चा की तथा कई प्रकरण में आपसी समझौते के आधार पर 13/सितंबर/2025 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में निराकृत करने में सहमति भी बनी।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु निधि मोदिता पिंटो एवं श्री सुदीप श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश श्री राजेश भंडारी जिला न्यायाधीश श्रीमती मंजूषा तेकाम जिला न्यायाधीश श्री राजेश भंडारी जिला न्यायाधीश श्रीमती विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी न्यू इंडिया कंपनी के अधिकारी गण उपस्थित रहे।