जिला भीलवाड़ा जहाजपुर तहसील पंडेर गांव में जवाहर नगर हर बार बारिश के समय में कहीं घर पानी में आधे डूब जाते हैं पानी की निकासी नहीं हो पाती है आगे नाला सकड़ा होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाते हैं कई बार प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अभी तक नाले पर कोई कार्रवाई नहीं की है नाले पर दुकानों का अतिक्रमण कर नाला को 3 फीट का कर दिया है प्रशासक गरीबों की नहीं सुनता ऐसा लग रहा है वोटो के समय में इनको विकास का आश्वासन दिया जाता है
कई सरपंच आए कहीं सरपंच चले गए मगर अभी तक रेगर बस्ती का विकास नहीं हुआ सरकार और प्रशासन से निवेदन है नाला का विकास तुरंत प्रभाव से कियाजाए नाला को 7 फीट चोड़ा किया जाए अतिक्रमण को हटाया जाए आगे नाला 7 फीट का छोड़ा है पंचायती रिकॉर्ड में ही नाला 7 फीट चौड़ा चौड़ा किया जाए।