राजगढ़ अगस्त, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि एक माह के भीतर सभी आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। बैठक में डीएमएफ, विधायक एवं सांसद निधि से किए जा रहे कार्यों, जिले में स्वीकृत 203 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई। खिलचीपुर उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस
बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा खिलचीपुर उपयंत्री एवं सहायक यंत्री द्वारा उनको आवंटित कार्य प्रारंभ न होने पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने दिया विशेष जोर देते हुए कहा की निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किए जाएँ।