10 मोबाइल फोन, 02 डेबिट कार्ड एवं अन्य मशरुका जप्त किया।
पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सेवढ़ा अजय चानना के कुशल नेतृत्व तथा थाना प्रभारी सेवढ़ा निरीक्षक विनीत तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का खुलासा किया गया। इस कार्रवाई में 10 मोबाइल फोन, 02 डेबिट कार्ड एवं अन्य मशरुका जप्त किए गए।
घटना का संक्षिप्त विवरणदिनांक 02.09.2025 को थाना प्रभारी सेवढ़ा निरीक्षक विनीत तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गौरव पचौरी उर्फ गोलू अपने घर (अप्पा धर्मशाला के सामने, वार्ड क्रमांक 15 सेवढ़ा) में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेवढ़ा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दबिश दी। दबिश के दौरान एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव उर्फ गोलू पचौरी पुत्र राजेन्द्र पचौरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सिरसा, हाल निवासी अप्पा धर्मशाला के सामने वार्ड क्रमांक 15 सेवढ़ा बताया। आरोपी से ऑनलाइन सट्टा खिलाने में प्रयुक्त 10 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित), 02 डेबिट कार्ड एवं हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक विनीत तिवारी (थाना प्रभारी सेवढ़ा), उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिकरवार, प्रआर 204 नीरज शर्मा, प्रआर 452 रामकुमार, प्रआर विनोद यादव (एसडीओपी कार्यालय सेवढ़ा), आर 943 बृजेश विमल, आर 672 रोहित, आर 973 नीतेश त्यागी, आर 193 अमित गोयल, आर 1007 गिर्राज गुर्जर, मआर 855 भावना उक्त टीम की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश संभव हो सका।