oplus_0
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की सारंगपुर क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ गई है। पहले से ही वायरस के कारण पीली हो रही सोयाबीन फसल अब लगातार बारिश के कारण और अधिक खराब हो सकती है। जलस्तर बढ़ने से फसल को और अधिक नुकसान होने की संभावना है।
*किसानों की परेशानी*
किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सोयाबीन की फसल में येलो मोजेक वायरस के कारण पहले ही गुणवत्ता पर असर पड़ा है। अब लगातार बारिश से फसल बर्बाद होने की कगार पर है। रतलाम में तो कटी पड़ी सोयाबीन की फसल अंकुरित होने लगी है, जिससे किसान चिंतित और परेशान हैं।
*उत्पादन पर असर*
लगातार बारिश और वायरस के कारण सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। मध्यप्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन 15% तक गिरने की संभावना है। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है। सरकार से किसानों को राहत की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।