जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार जिला देवास सोनकच्छ। नगर में ऐतिहासिक मां नवदुर्गा का विसर्जन चल समारोह निकाला नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अन्य स्वरूप की पूजा अर्चना के बाद नगर में श्री दशहरा चौक मित्र मंडल गंजपुरा, श्रीराम मित्र मंडल गंजपुरा, सोमवारिया मित्र मंडल सोनकच्छ, खेड़ापति मंदिर सोनकच्छ, भवानी ग्रुप सांवेर,
खेड़ापति मित्र मंडल सांवेर, लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ, सार्वजनिक मित्र मंडल सोनकच्छ, विभिन्न अलग-अलग समितियों ने एकत्रित हो कर एक साथ जुलूस निकाला जिसमे नगर सोनकच्छ व गंजपुरा की दो दर्जन से अधिक प्रतिमा शामिल रही जुलूस में मनमोहक प्रकार की झाकियां भी देखने को मिली वहीं आरएसएस और बजरंग दल ने हिंदू धर्म को जागृत करने के लिए पोस्टर दिखाए
और हिन्दू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार न हो इस लिए ड्रम व फ्रिज की झांकियां भी दिखाई झांकियों में देश भक्ति झाकियां भी देखने को मिली जिसमे ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को दिखाया गया। वही श्रीकृष्ण लीला, भक्त प्रह्लाद नरसिंह भगवान कथा विशेष झांकिया रही। ग्राम सांवेर की झांकी ने पोस्टर बैनर के माध्यम से ग्राम सांवेर को सोनकच्छ नगर में जोड़ने की मांग दर्शाइ गई।
जुलुस सोनकच्छ बस स्टेंड से प्रारंभ हो कर गीता भवन, बजरंग चौराह, महाराणा प्रताप चौक, चमन बाजार होते हुए पीपलेश्वर मेला ग्राउंड पहुंचा जहां आरती के बाद नगर परिषद द्वारा कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया सुरक्षा को लेकर एसडीओपी श्रीमति दीपा मांडवे, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, थाना प्रभारी आशीष राजपूत की मौजूदगी में नगर सुरक्षा बल और कोटवार बल तैनात रहा। वही हाई वोल्टेज डीजे की आवाज से लोगों को काफ़ी समस्या भी हुई।