किला प्रांगण में होंगा रामलीला का मंचन प्राचीन श्री बलवंत मण्डल द्वारा दीपशिखा मंच के सहयोग से किया जायेगा मंचन
प्राचीन परंपरा को दिया जाएगा पुनर्जीवन
दतिया आज दिनांक 2 सितम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे दतिया किला परिसर में, युवा व्यवसाईयों की एक बैठक महाराज कुंवर घनश्याम सिंह के मुख्यातिथ्य एवं वरिष्ठ व्यवसायी रमेश चन्द्राणी की अध्यक्षता तथा मोहन अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवं डॉ महेंद्र चऊदा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सुरेश श्रीवास्तव, मास्टर लखनलाल सोनी, एडवोकेट शम्भू गोस्वामी, संजय भट्ट, रामकुमार भट्ट, डॉ विष्णु त्रिपाठी, जय साहिबानी, निखिल सुखेजा, विकास जड़िया, राजेंद्र पटवा, महेंद्र सिंह यादव, रवि ठाकुर, शैलेन्द्र बुधोलिया, एवं राजीव शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के उपरांत लिए गए निर्णय के अनुसार श्री रामलीला का मंचन पारम्परिक तरीके से, दतिया की रामलीला मंडली “श्री बलवंत रामलीला मण्डल” द्वारा कराया जायेगा। श्री रामलीला का मंचन, नगर के मध्य स्थानाभाव के कारण, दतिया किला प्रांगण में किया जायेगा।
रामलीला आयोजन के सुव्यावस्थित समायोजन के लिए नवीन रामलीला समिति का गठन किया जायेगा, जिसके लिए
आगामी बैठक दिनांक 4 सितम्बर 2025 को रात्रि 8 बजे किला चौक स्थित श्री अवध बिहारी मंदिर पर आहूत की गई है।