दतिया 16 अक्टूबर 2025 पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के मार्ग दर्शन में अपहृत बालक–बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।
आज गुरुवार को एसडीओपी भाण्डेर पूनम चन्द यादव के कुशल नेतृत्व में थाना भाण्डेर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अपहृत नाबालिक को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक कोमल परिहार द्वारा बताया गया की बुधवार को नाबालिग नितिन पुत्र प्रदीप पांचाल उम्र 16 वर्ष निवासी श्रीराम कालोनी दलीपुरा रोड भाण्डेर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भाण्डेर में अपराध क्रमांक 246/25 धारा 137(2) बीएनएस द्वारा पंजीबद्ध की गई थी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज गुरुवार को नाबालिक नितिन को दस्तयाब कर आगामी कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में सउनि रामजुहार, प्रआर. 422 राजेश शर्मा, आर. 924 गादीपाल, आर.397 विशाल आर. चालक 120 सौरभ की अहम भूमिका रही।