कुशीनगर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन दो नवंबर को बिलासपुर में होगा जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने हेतु संघर्ष की एक रणनीति बनेगी।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि देश के 22 राज्यों में कार्यरत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों का एक बड़ा परिवार है
और इस परिवार का मिशन है देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अधिवेशन के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा आयोजन होगा और पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावड़िया के नेतृत्व में रत्नाकर त्रिपाठी महफूज खान राकेश प्रताप सिंह परिहार गोविंद शर्मा सुनील चौधरी शेख रईस सहित दो दर्जन राष्ट्रीय पदाधिकारी संगठन को धार देने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा शुरू कर दिए हैं, 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के बाद सभी प्रदेशों में राज्य कमेटियों का पुनर्गठन भी होगा।
प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने पत्रकार साथियों को आगाह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर रोज बन रहे संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि समूह में रहने से ही समाज को बल मिलेगा, विभिन्न संगठनों में बंटे पत्रकार साथियों से निवेदन किया कि सभी संगठनों के साथी मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून की आवाज को बुलंद करें।