किला चौक पर अतिक्रमण का आलम, पार्क के चारों ओर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा पार्क के अलग बगल अवैध गुमटी संचालकों ने बना रखा है अड्डा। चारों तरफ कब्जा होने से पार्क की सुंदरता को लग रहा बट्टा। पार्क का रखरखाव करने वाले नहीं देते ध्यान। पार्क के पास से निकलने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों को होती है परेशानी। एक तरफ़ कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर बाजार से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किला चौक पार्क पर गुमटियों का कब्ज़ा है। आखिर इन गुमटियों को संरक्षण कौन दे रहा है।