मिशन शक्ति के तहत चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ने एक दिन के लिए संभाला वीडियो का कार्यभार।कुशीनगर रामकोला मिशन शक्ति के तहत विकास खंड रामकोला की कुर्सी पर बैठ कर चंद्रावती देवी बालिका इंटर कालेज रामकोला की कक्षा 11 की छात्रा रूबी खातून एक दिन की बी डी ओ बनी। मिशन शक्ति के तहत शनिवार को खंड विकास अधिकारी रामकोला के कार्यालय पहुंच कर एक दिन के लिए बी डी ओ रामप्रवेश से एक दिन के लिए कार्यभार ग्रहण की।बीडीओ का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास,सामूहिक विवाह,पेंशन,मनरेगा सहित ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की जानकारी ली तथा इसको क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों सेप्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।बी डी ओ रूबी खातून ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग की मीटिंग में हिदायत दी कि सभी मुख्य मंत्री आवासों को ससमय पूर्ण किया जाये। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन व सत्यापन ससभ्य जमा किया जाये। कार्यालय के सभी कर्मचारी ससमय अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित हों सौर कार्य करें। फैमिली आई०डी० ससमय पूर्ण किया जाय।मनरेगा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 100 दिन का रोजगार दिया जाना। जाये। समस्त प्रकार के पेंशन के लाभार्थियों को ससमय पेंशन की धनराशि उनके खाते में प्रेषित कराया जाये।- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों का गठन किया जाये जिससे महिलायें स्वावलम्बी हों। प्राथमिक विद्यालय की कायाकल्प किया जाये साथ ही शौचालय बालक-बालिका का निर्माण कराया जाय। पंचायत भावनों पर ग्राम सचिवालय के माध्यम से ही सरकारी कार्य किया जाय। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत संचारी रोगों को देखते हुए ग्राम की साफ सफाई करायी जाय। तथा सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया और हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।