दतिया। सीएम हैल्प लाईन 181, जिला स्तरीय जन सुनवाई, नगर परिषद बड़ौनी अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार शिकायत, वरिष्ठ कार्याल के आदेशों, निर्देशों की अव्हेलना
और शासकीय कार्य में रूचि न लेेने के कारण कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आदेश जारी कर विनोद त्यागी उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर परिषद बड़ौनी केा म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित किया है। निलंबन अवधि त्यागी का मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण जिला दतिया रहेगा।