अंधेर नगरी आगर मालवा 27 अक्टूबर। प्राकृतिक प्रकोप से हुई फसल क्षति की राहत राशि का वितरण सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में शीघ्र करे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सोमवार को टीएल बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने राहत राशि वितरण में हो रही देरी का कारण पूछते हुए निर्देश दिए कि पटवारी दस्तावेज देने से शेष किसानों से तत्काल प्राप्त कर पोर्टल पर दर्ज करवाएं।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दो दिवस में राहत राशि डालने का कार्य पूर्ण कर ले, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगा।
कलेक्टर ने भावांतर योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए की योजना में खरीदी की निगरानी रखी जाए।
कृषकों से ही सोयाबीन खरीदी हो। प्रतिदिन व्यापारी द्वारा कृषकों से खरीदी जा रही सोयाबीन स्टॉक की जा रही है या अन्य जगह बेची जा रही है, इसकी जानकारी रखे। व्यापारियों के गोडाउन को सतत् चेक करे और स्टॉक का सत्यापन करे। भावांतर योजना में कृषकों के रकबे का सत्यापन लंबित हो तो तत्काल कर लिया जाए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रयास करे कि शिकायतों के निराकरण में जिला “ए” ग्रेड और टॉप-5 जिलों में शामिल रहे। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से नहीं लेने तथा समय पर शिकायतो का निराकरण नहीं होने से जिला निम्न ग्रेड में रहने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिक दिवस की लम्ब्ति शिकायतो के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि एक दो दिवस में निराकरण की स्थिति सुधारे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण आदि लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर डीईओ को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्ति एवं पेंशन प्रकरण से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण हो।
शासकीय सेवा से निवृत होने के पश्चात किसी भी सेवक को अपने कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़े, प्रकरणों में संवेदनशील रहकर समय पर निपटारा करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाइन में सभी जिलाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, बिना कारण अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि सभी अपने विभागों से नोटशीट व पत्र ई ऑफिस के माध्यम से भेजे।
विभागों से आने वाली नस्ती अच्छी तरह पढ़कर, स्पष्ट और अनुशंसा के साथ भेजे। कलेक्टर ने धारणाधिकार के लंबित आवेदनों का भी निराकरण करने के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार को दिए।
साथ ही बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जानकारी समय सीमा में कोषालय को भेजने, विभागों में अनुबंधित वाहनों की जानकारी इलेक्शन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश विभागों को दिए गए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, श्री प्रेमनारायण परमार व जिलाधिकारी उपस्थित थे।