दतिया जिले में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम हथलई से किसानों को खाद की बोरियां वितरण कर घर लौट रहे सेवा सहकारी समिति प्रबंधक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने प्रबंधक के साथ बेरहमी से मारपीट की और नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
बैग में 55 हजार रुपये नकद, खाद वितरण का पूरा रिकॉर्ड और पीओएस मशीन रखी हुई थी।घटना हथलई और सलैया गांव के बीच बुधवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे की है। वारदात की सूचना मिलते ही जिगना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता देखते हुए बदमाशों की तलाश के निर्देश दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सेवा सहकारी समिति हथलई में किसानों को खाद वितरण का काम चल रहा था। समिति प्रबंधक जसवंत सिंह परिहार दिनभर का हिसाब-किताब निपटाकर, नगदी और दस्तावेज बैग में रखकर बाइक से दतिया अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने अचानक प्रबंधक पर हमला कर दिया और पत्थरों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रचना माहौर और एसडीओपी बडोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी आपराधिक घटनाएँ हो चुकी है लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए। वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,फिलहाल घायल समिति प्रबंधक का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।