दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के स्पष्ट निर्देशानुसार आज सेवड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम सेवड़ा अशोक अवस्थी ने किया। उनके मार्गदर्शन में तहसीलदार राजेंद्र सिंह जाटव, टीआई विनीत तिवारी एवं नगर परिषद सेवड़ा की टीम एवं राजस्व अमला ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अंजाम दी।
प्रशासन की टीम सुबह से ही भारी पुलिस बल और नगर परिषद अमले के साथ सेवड़ा नगर के प्रमुख मार्गों पर पहुँची। टीम ने पहले अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी और बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान कई जगहों पर दुकानें, अस्थायी ठेले, और सड़क पर बने पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए।
एसडीएम अशोक अवस्थी ने कहा कि कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देश है कि किसी भी कीमत पर सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
तहसीलदार राजेंद्र सिंह जाटव ने भी साफ कहा कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस देकर अवगत कराया गया था। बावजूद इसके बार-बार चेतावनी को अनदेखा किया गया, इसलिए मजबूरी में यह कार्रवाई करनी पड़ी।कार्रवाई के दौरान टीआई विनीत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैदी से मौजूद रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके।
नगर परिषद के अधिकारी- कर्मचारियों ने भी मिलकर अभियान को सफल बनाया। इस अभियान से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी। अब सड़कों के चौड़े होने से यातायात में सुगमता आएगी, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।