जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार सोनकच्छ। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर के कर कमलों द्वारा सिविल अस्पताल सोनकच्छ में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बीपीएचयू, दीदी कैंटीन का भूमि पूजन किया एवं एनआरसी वार्ड एवं उप स्वास्थ्य केंद्र अरनिया जागीर हेतु मेडिकल उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री टीएसीसी कंपनी द्वारा प्रदाय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने टीएसीसी लिमिटेड की इस पहल की प्रशंसा की और स्वास्थ्य क्षेत्र में कंपनी के अनूठे एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कंपनी का उदाहरण देते हुए समाज के अन्य लोगों को भी इस पहल में आगे आकर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि टीएसीसी लिमिटेड द्वारा भारत सरकार के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई 2025 से 1000 मरीजों को अगले छ: माह तक प्रतिमाह नि:शुल्क ‘नि-क्षय पोषण आहार किट’ प्रदान की जा रही है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, बीएमओ सोनकच्छ डॉ. राकेश कुमार एवं बीडीओ दीपक चौहान, बीसीएम पवन सोनेर, टीएसीसी सीनियर एडवाइजर, स्थानीय जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक, प्रेस मीडिया कर्मी, स्वयं सहायता समूह दीदी, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।