अंधेर नगरी, वेब पोर्टल कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीयव्रत सिंह खींची पहुंचे मीटिंग में आज माँ दयालु मंदिर पचोर पर मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक रखी गई। जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी राजगढ़ पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची एवं प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस रोड सिंह भिलाला पहुंचे।
एवं जयस जिला प्रभारी मुकेश पंडा ने मुख्य अतिथि एवं मंच का संचालन किया। जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस देवेंद्र सिंह भिलाला ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जीसमें की कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद भिलाला, जिला उपाध्यक्ष उमेश मेंडा सारंगपुर (मंग्याखेड़ी) उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भिलाला खिलचीपुर (धुवाखेड़ी) उपाध्यक्ष अशोक भिलाला नरसिंहगढ़ (पिपलिया) एवं शिव प्रसाद भिलाला ब्यावरा (गीदोर हाट) को बनाया गया।
इसी प्रकार जिला सचिव के तौर पर धर्मेंद्र भिलाला (बोंड़ा) नरसिंघगढ़, जिला महामंत्री बाबूलाल भिलाला (आँकखेड़ी) बोड़ा एवं महामंत्री जगदीश भिलाला (धूवाखेडी) राजगढ़ को बनाया गया। मीडिया प्रभारी के तौर पर समंदर सिंह भिलाला (सरेडी) को बनाया गया l मुख्य अतिथि के तौर पर आये श्री खींची ने कहां की हम 18 तारीख को जिला स्तरीय ज्ञापन देंगे
जिसमें की मुख्य मांगे लाडली बहना योजना पुन: चालू की जाये, बन्द गौशाला को चालू की जाये, सोयबीन फसल ख़राब हो गई उस किसान को उसका उचित लाभ दिया जाये और भी आधि मांगे है हमारी l उपस्थित समाज जन मुकेश भिलाला, पवन भिलाला, जगदीश भिलाला, प्रकाश भिलाला, भगवान सिंह भिलाला, अर्जुन सिंह, मुकेश भिलाला, फूलचंद महावर, अशोक भिलाला, उमेश भिलाला, धर्मेंद्र भिलाला आधि l