किसान के उपर प्राकृतिक आपदा के कारण आज की स्थिति में बुरी हालत हो रही है सोयाबीन फसल में ऑटोमेटिक प्लस्पां होना पीला म्यूजिक नाम की बीमारी से सोयाबीन खराब हो रही है किसान हजारों रुपए की कीटनाशक दवाई सोयाबीन में डालता हैं इसके के बात भी नतीजा आपके सामने हैं।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने गांवों का दौरा कर किसान की फसल का जायजा लिया ।
आज किसान के मुंह का निवाला छीना जा रहा है मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए श्री राजपूत ने आरोप लगाया है कि केवल किसान को लुटने में लगी है सरकार ।
केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्राचार के माध्यम से राजगढ़ जिला में 7 दिवस के भीतर सर्वे करवाया जाये सर्वे नहीं होते हैं तों किसान कांग्रेस राजगढ़ सभी ब्लाक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा श्री राजपूत ने मध्यप्रदेश की मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जो कांग्रेस सरकार में किसान को जों सब्सिडी दि जाति थी वो भी बंद कर दिया है,जो छोटे किसानों को बीज के मिनी किट दिया जाता है वह भी बंद कर दिया है जल्द से सर्वे करवाया जाये एवं किसानों को मुआवजा दिलवाया जावे l