अंधेर नगरी, वेब पोर्टल पचोर/एमपीपीएससी, 2023 का रिजल्ट घोषित पचोर नगर की दीपिका नकवाल का हुआ चयन
यहां रिजल्ट शनिवार शाम को घोषित हुआ दीपिका का तीसरे राउंड में चयन हुआ इसके पहले भी दो बार एग्जाम दे चुकी हैं दीपिका
दीपिका नकवाल के पिता क़ृषि उपज मंडी पचोर में लेखपाल है उसका चयन एमपीपीएससी से “वाणिज्य कर निरीक्षक” पद पर चयनित हुई
जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस एवं पालक महासंघ देवेंद्र सिंह भिलाला एवं युवा साथियों के द्वारा उसके निज निवास पर जाकर बालिका दीपिका नकवाल का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया l दीपिका नकवाल ने पत्रकार वार्ता में कहां की मैंने स्कूल से ही सोच लिया था की में एमपीपीएससी करुगी में स्कूल में थी उस समय हमारी गेस्ट बनी थी नेहा पचीसिया उन्हीं को देख कर, मेरे को यह प्रेरणा मिली हैं
में इसका श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती हूं,आगे दीपिका ने कहां की मन में ठान लों और अपने लक्ष्य की और केंद्रित हो जाओ आपको सफलता अपने आप मिल जायेगी l पत्रकारों ने पूछा की आपको पद प्राप्त करके केसा लग रहा हैं तों दीपीका ने कहां की बहुत अच्छा लग रहा हैं आपके मन में कुछ करने की इच्छा हो तों सफलता अपने आप आपको मिलेगी
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद स्वागत कर्ता में आम आदमी पार्टी नेता रामलाल मालवीय, पालक महासंघ जिला महामंत्री फूलचंद महावर, राठौर किराना दिलीप, महेश साहू, मालवा ऑटो इरफ़ान भाई, सलमान भाई उपस्थित रहें l