प्रगतिशील बलाई युवा विकास कल्याण समिति सारंगपुर का शिक्षक मेधावी विद्यार्थियों सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न।
सारंगपुर। प्रगतिशील बलाई युवा विकास कल्याण समिति सारंगपुर में लगातार 7 वर्ष से समाजिक कार्य कर रही है जिससे अंतर्गत समिति प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी विद्यार्थियों सेवानिवृत्त नवनियुक्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करती हैं।

समिति का यहां 7वां कार्यक्रम मांगलिक भवन सारंगपुर में संपन्न हुआ है। जिसमें 9 सेवानिवृत्त, 25 मेधावी विद्यार्थियों और 7 नवनियुक्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम दो विधा में संचालित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला समिति में माया चौहान और ब्रजबाला मालवीय द्वारा किया गया।

सभी का मंच पर तिलक लगा माला पहनाकर और पेन उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दो सौ करीब समाज के लोग उपस्थित रहे। जिसमें पुर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, दिलीप बामनिया शाजापुर, बबीता चौहान देवास, विक्की मालवीय देवास, रतनलाल मालवीय प्राचार्य, नारायण सिंह मालवीय, रतनलाल मालवीय गोपालपुरा, तेजसिंह मालवीय बाबल्दा, एड. शंकरलाल मालवीय मगराना, एड. ब्रजकिशोर चौहान, प्रो. प्रीतम गुनावा, कैलाश मालवीय, संजीव मालवीय,
जिला अध्यक्ष जितेंद्र हाथिया, समिति अध्यक्ष रामेश्वर मालवीय पत्रकार ने आभार व्यक्त किया, सचिव करण बामनिया, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मालवीय, जगदीश सिंदल, जगदीश सौलंकी, विनोद गोयल एवं महिला समिति में से , संगीता मालवीय, पुजा मालवीय, सुनिता मालवीय, आदि मौजूद रहे। उर्मिला गोयल, अंतर मालवीय, शांति गोयल, ज्योति मालवीय, कृष्णा मालवीय आदि मातृशक्ति उपस्थिति रही।