आतंक गलियों पर आतंक शहर के कोने-कोने में आवारा भविष्य का आतंक जो आए दिन लोगों के साथ घटनाएं एक्सीडेंट से लेकर नाना प्रकार की घटनाएं हो रही हैं आज सुबह 11:00 बजे रेलवे स्टेशन के पास छोटी बजरिया बीना में एक आवारा बैल ने बेरहीमी से एक व्यक्ति को जान से मार दिया एक को घायल कर दिया ऐसे आए दिन घटनाएं घट रही हैं लेकिन नगर पालिका और शासन प्रशासन किसी भी प्रकार से आवारा जानवरों पर कोई प्रकार की कार्रवाई न करने के मकसद में बैठी हुई है
और शहर का जो आवारा पशु एवं जानवर घूम रहे हैं उनका जो देखरेख के लिए गौशालाओं का पैसा आता है उसे पैसे को नगर पालिका और शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी सभी मिलकर बराबर करके जनता का पैसा खा रहे हैं लेकिन शहर ग्रामीण क्षेत्र में आवारा जानवरों का हमलाऔर लोगों के साथ आए दिन रोज घटनाएं घट रही हैंबीना जिला सागर मध्यप्रदेश