राजगढ़ 23 सितम्बर, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं द्वारा जिले में रबी 2025 हेतु उर्वरकों के संतुलित प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु जिले के कृषकों को यूरिया के साथ-साथ नैनों यूरिया, नैनों डी.ए.पी. के प्रयोग को बढ़ावा देने, जिंक सल्फेट, बोरान जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों को मिट्टी नमूनों के परीक्षण के आधार पर कृषकों को देने हेतु मॉग रखी गई थी।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वार बताया गया कि जिले में सभी प्रकार के उर्वरक का पर्याप्त भंडारण है, जिसका अभी तक 23 सितम्बर, 2025 तक 12 रेक उर्वरक प्राप्त हो चुका है।
जिसमें यूरिया 3912 मी.टन, डी.ए.पी. 3980 मी.टन एन.पी.के. 750 मी.टन जिले को प्राप्त हो चुका है। जो जिले की 140 समितियों डबल लॉक केन्द्र मार्केटिक समिति केन्द्र, एग्रो सेटर कुरावर, निजी विक्रेताओं के यहां में भण्डारित है। सभी कृषकों को उर्वरक सुगमता से प्राप्त हो। शासन उर्वरक की मांग जिले के किसानों की मांग के अनुसार शासन को भेजी जा रहीं है। सभी कृषकों अपने नजदीक समितियों से उर्वरक का अग्रिम उठाव कर सकतें है।