पचोर/मिली जानकारी के अनुसार आज पचोर स्टॉप डेम में एक लड़की की लाश मिली हैं हिन्दू संगठनों के आवेदन के अनुसार लड़की का पता काजल पिता अशोक जाट उम्र 20 साल के रूप में पता चला है, हिन्दू संगठनों के लोगों ने रेली निकलकर पचोर थाने में ज्ञापन दिया हैं की अगर 72 घंटे में उक्त घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस ने नहीं पकड़ा तों हिन्दू संगठन उग्र आंदोलन करेगा एवं उसका मकान भी तोड़ा जाये ये मांग भी करी है।
उक्त भीड़ ने पहले दुकाने बन्द करवाई उसके बाद ज्ञापन दिया। उक्त मामले की जांच पुलिस कर रही हैं ।थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने कहां की मामला स्पष्ट नहीं हो पाया हैं यह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।