जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
जीरापुर नगर के जानेमाने सबके चहिते मिलनसार जीरापुर विधुत विभाग में कार्यरत हमारे विद्युत लाइन कर्मचारी दीपक कुमरे (LA) को विद्युत कार्यालय राजगढ़ में अपने अच्छे कार्य एवं उपभोक्ता की कंप्लेंट समय- समय पर सुधारने के लिए, समय पर वसूली करने के लिए राजगढ़ में सम्मानित किया गया है।
उनके सभी इष्टमित्रों उनके चाहने वालों एंव समस्त जीरापुर स्टाफ ने उनको बधाई प्रेषित की एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की के वह ऐसे ही उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं को समाधान करते रहे। और सम्मानित होते रहे।