दतिया/ मैं.कनक ज्वेलर्स दतिया के 15 वर्ष पूरे होने पर सभी ग्राहकों का सम्मान एवं मिठाई वितरित की जा रही है। दारुगर की पुलिया, बिहारी मार्ग पर स्थित कनक ज्वेलर्स के संचालक पंकज जड़िया ने बताया कि ग्राहक देवता होता है। ग्राहकों को संतुष्ट करना ही सही मायनों में उपलब्धि होती है।
जो कि पंद्रह वर्षो से कर रहा हूँ। ग्राहकों को समय पर सामान उपलब्ध कराना,शुद्धता के मापदंडों पर खरा उतरना,होम डिलेवरी, आदि मानको पर संतुष्ट करना होता है। आज समय मे भाव मे पल पल पर ऊपर- नीचे होते है।
आज के समय में सोनो-चाँदी सबसे अच्छा निवेश माना जा रहा है। शॉप के पंद्रह साल पूरे होनो पर विशेष ऑफर भी चलाया जा रहा। जिसमें 1 लाख की जेवर की खरीद पर चांदी का सिक्का दिया जा रहा है। गौरतलब है कि कनक ज्वेलर्स 15 अक्टूबर 2010 को ओपन हुई थी जो कि जड़िया जी ब्रांड है। बर्तमान में जड़िया ज्वेलर्स की शाखा है।
जो कि कई दशकों से बड़ा बाजार में स्थित है। आज शॉप के पंद्रह वर्ष होनो पर 2010 के समय के सबसे पहले ग्राहक एँव दूसरे ग्राहक क़ो माला पहनाकर एवं मिष्ठान दे कर सम्मानित किया जायेगा। एँव आज आये हुये सभी ग्राहकों क़ो मिष्ठान दिया जायेगा.