अंधेर नगरी, वेब पोर्टल पचोर/जिला राजगढ़:- मामला है शासकीय CM राइज कन्या शाला स्कूल पचोर का नाम नहीं छापने की जिद पर अधिकतर टीचरो ने बताया की बच्चोंयों के पालक हमसे बोलते हैं की आपके स्कूल में पढ़ाई कम हो रही है एवं आपकी ड्यूटी सर्वे में लगा रखी है ऐसे में हमारी बच्चियों की पढ़ाई चौपट हो रही है आपको मालूम होना चाहिए की 10वीं एवं 12वी की बोर्ड की परीक्षा है स्कूल का रिजल्ट कैसे सुधरेगा कैसे पढ़ाई होगी ।
इसका जिम्मेदार कौन है शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग के अला अधिकारीओं को यह बात सौचना चाहिए क्या आपको सर्वें करवाने के लीये शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही मिलते हैं अन्य विभाग के नहीं l और भी कई विभाग है सर्वे करवाने के लीये l यह कहना है पालकों का l अधिकतर लड़कियां 10 से 15 किलोमीटर दुर गाओं से आती है, वो भी अधिकतर गरीब और माध्यवर्गीय परिवार से आती है l
इन सब विषयों पर शिक्षा विभाग के अला अधिकारीयों को गौर करना चाहिए l कामकाज का टाइम चल रहा है इधर त्योहारों का महीना है पढ़ाई-लिखाई हो रही चौपट l इसका जिम्मेदार कौन है यह कहना है पलकों का l
शिक्षकों का कहना है की हमने तहसीलदार महोदय पचोर को ज्ञापन भी दिया है दसवीं बोर्ड की एग्जाम है अधिकतर टीचर सर्वे एवं बी.एल.ओं में लगाए गाये हैं बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुऐ हमारी ड्यूटी हटाई जाये l