जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
राजगढ़ जीरापुर :- आज दिनाक 11/10/25 को मध्य प्रदेश शासन (जल संसाधन विभाग जीरापुर) टीम द्वारा आज ग्राम बांसखेड़ी में सिंचाई विभाग की मीटिंग रखी गई। जिसमें उपस्थित FRM सर सुरेश खुंडले,अविनाश शर्मा,FRO कैलाश मालवीय मांगीलाल दांगी, VJS पवन जाटव एवं गांव के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
अविनाश शर्मा द्वारा बताया गया है की खेत में लग रहे बॉक्स में हो रही दिन व दिन चोरी एवं क्षतिग्रस्त बॉक्स पर रोक लगाना हमारी जिम्मेदारी है। और बॉक्स को सुरक्षित रखना है। एंव सिंचाई शुल्क जमा वसूली आदि के बारे में भी चर्चा की गई।