दतिया। कृषि उपज मंडी जिला दतिया में स्थित एमपी स्टेट एग्रो इण्डस्ट्री डवलपमेंट कर्पोरेशन लि. जिला दतिया के गोदाम में नगद खाद वितरण में रही अनियमितत्ताओं के संबंध में कृषकों द्वारा शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही थी।
शिकायतों की जांच जिला स्तरीय दल के द्वारा कराई गई। जिसमें भूपेन्द्र कुमार सोनी सहायक प्रबंधक को वितरण में अनियमित्ता व वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन न करने का दोषी पाया गया जो कि गंभीर कदारण की श्रेणी आता है,
कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा भूपेन्द्र सोनी सहायक प्रबंधक एमपी* स्टेट एग्रो इन्डस्ट्रीज डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड दतिया को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में सोनी का मुख्यालय एमपी एग्रो लि. कार्यालय दतिया रहेगा।