शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-नगर पालिका शाहपुरा द्वारा आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को शहरी सेवा शिविर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पीपीई (PPE) किट तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजीकृत सीवर एवं सैप्टिक टैंक कर्मचारियों को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना तथा अन्य संक्रामक रोगों से सुरक्षित रखना था।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, आयुक्त महोदया रिंकल गुप्ता एवं समस्त पार्षदगण पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समस्त पंजीकृत लाभार्थियों को पीपीई किट वितरित की गई तथा समस्त पंजीकृत लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड प्रदान किए गए।
अध्यक्ष महोदय रघुनंदन सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।” उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे देश के करोड़ों परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।