राजगढ़ 23 सितम्बर, 2025 जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पीलूखेड़ी निवासी समीना बी ने बताया कि आवेदिका का कच्चा मकान है।
आवेदिका को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे आवेदिका को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर द्वारा सीईओ नरसिंहगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम बाकपुरा निवासी जगन्नाथ ने बताया कि आवेदक बहुत गरीब है।
जिससे वह परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है। आवेदक का नाम बीपीएल सूची में जोडने व शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर द्वारा सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम गोपाल पुरा निवासी जगदीश ने बताया कि आंगनवाडी के माध्यम से मिलने वाला पोषण आहार प्राप्त नहीं हो रहा है।
आवेदक को काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर द्वारा जिला परियोजना अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम गीलाखेड़ी निवासी शशीकला बाई ने बताया कि आवेदिका का कच्चा मकान है। आवेदिका को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे आवेदिका को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर द्वारा सीईओ नरसिंहगढ़ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम करलावद निवासी भवरलाल ने बताया कि आवेदक की भूमि कुण्डालिया डेम में डूब क्षेत्र में चली गई है। आवेदक को अभी तक उक्त भूमि जो डूब क्षेत्र में गई है उसका लाभ नहीं मिला है। जिससे आवेदक को काफी परेशानी हो रही है।
कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सारंगपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पोलखेडा निवासी जतन बाई ने बताया कि आवेदिका को वृद्ध पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व में आवेदिका को वृद्ध पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था परन्तु किसी कारण वश अब यह लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद जीरापुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान आवेदकों से 90 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।