दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में थाना
कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 09 जुआरियों को पकड़ा और नगदी सहित अन्य सामग्री जप्त की,दिनांक 25.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस ने लॉ कॉलेज के पीछे दतिया से आरोपीगण –आकाश पुत्र पर्वत अहिरवार, संदीप पुत्र कल्लू जाटव, सोवरन पुत्र हरिराम अहिरवार, कमलेश पुत्र विनोद अहिरवार, सुमित पुत्र लक्ष्मी अहिरवार, आकाश पुत्र पप्पू यादव, कालीचरन पुत्र छोटेलाल, रामकुमार पुत्र पातीराम अहिरवार, कल्लू पुत्र खुमान अहिरवार के कब्जे से 5050/- रुपये नगदी, 05 ताश की गड्डियाँ, 01 डीव्हीआर एवं 09 वाहन जब्त किए।
उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उपरोक्त कार्यवाही में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उनि. यतेन्द्र भदौरिया, प्रआर. बृजमोहन उपाध्याय एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।