सारंगपुर। नगर क्षेत्र में पाडल्या माता रोड़ से लगे ब्यावरा मांडू मार्ग से ग्राम आमगढ़ा में जाने वाले सकड़ में गड्डे हो रहें थे। ग्रामीण क्षेत्रों में हम अक्सर देखते हैं कि प्रधानमंत्री सड़क में बारिश के मौसम में बड़े बड़े गड्ढे हो जातें हैं।
साथ ही सड़क आस पास खेते वाले भी सड़क खोदकर पाइप आदि पानी निकालने के लिए खोद देते हैं और वहां धीरे धीरे बड़े गड्ढे में बदल जाता है। जिससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत होती है।
युवाओं का कहना है कभी इमरजेंसी में जाने या डिलेवरी महिलाओं के आने जाने में भी समस्या आती है। जिसके कारण हमें ही यहां काम करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण एजेंसियों और विभाग को कोई चिंता नहीं है।
आज भी कई ऐसी सड़कें हैं जिनको मेंटेनेंस करने की जरूरत है लेकिन विभाग व निर्माण एजेंसी केवल बना कर चले जाते हैं बाद में कोई मरम्मत कार्य नहीं किया जाता है। फिर हम लोगों ने कुछ पत्थर डालकर रेत गिट्टी सीमेंट का जुगाड़ किया और इसको ठीक करने पहुंचे।
गांव के इन युवाओं ने उठाया बेड़ा महेंद्र बना, अजयपाल सिंह खिंची, अनुराग खिंची, विजेन्द्र सिंह गोहिल, विजेन्द्र सिंह, लक्की बना, प्रीतम बना, अशु बना, यशपाल बना, बलवंत बना आदि ने सराहनीय कार्य किया।