जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
आज एडवांस्ड किड्स एकेडमी में दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट दिया मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर महिला
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमला
जैसे गंभीर एवं संवेदनशील विषयों पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।बच्चों ने अपनी कला के जरिए समाज में महिला सशक्तिकरण, संवेदनशीलता और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ई. के. जोशी ने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता समाज में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम बन सकती है।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और विद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।विद्यालय के संचालक गिरिराज गुप्ता ने भी विद्यार्थियों की पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में सामाजिक संवेदन शीलता तथा सृजनात्मक दृष्टिकोण विकसित करती हैं।