दतिया जिले के विकासखंड सेवढ़ा की ग्राम पंचायत बस्तूरी जिसकी जनसंख्या लगभग 2056 है लंबे समय तक शांतिधाम न होने के कारण
ग्रामीणजन अंतिम संस्कार के लिए खेतों का उपयोग करने के लिए विवश हो रहे थे। वर्षा के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी। कभी-कभी अस्थायी प्लास्टिक की छत बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता था,
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या का समाधान वर्ष 2015-16 में तब हुआ जब मनरेगा योजना के अंतर्गत 7.86 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ शांतिधाम निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। यह कार्य उसी वर्ष पूर्ण भी हुआ और 7.81 लाख रुपये व्यय किए गए। आज बस्तूरी ग्राम पंचायत में सर्व सुविधायुक्त शांतिधाम का निर्माण हो चुका है। यहाँ पर छायादार पेड़ लगाए गए हैं
और दो चबूतरे भी बने हैं, जिससे अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को अत्यंत सुविधा होती है। बरसात के मौसम में भी अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।यह पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। अब बस्तूरी के लोगों को अंतिम संस्कार हेतु एक सुसज्जित और सम्मानजनक स्थान उपलब्ध है, जिससे यह कार्य सहज एवं सम्मानपूर्वक संपन्न होता है।