ड्राइवर और खलासी हुए घायल 3 घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-उपखण्ड क्षैत्र के भीलवाड़ा मार्ग तस्वारिया खुर्द गांव के पास जयपुर -कांकरोली स्टेट हाईवे पर बुधवार सुबह 5,बजे गाड़ी नम्बर RJ19GJ2002 जो की बडोदरा से फिरोजाबाद जा रही था।अचानक गाय सामने आ जाने से गाय को बचाने के चक्कर में वाहन असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार ड्राइवर भजन लाल उम्र 23,खलासी अनिल कुमार 25, को हल्की चौटे आई
जिसे टोल प्लाजा एम्बुलेंस की सहायता से इलाज़ दिया गया।वहीं ग्रामीणों की सुचना पर ढीकोला इंचार्ज पिताम्बर वैष्णव मय स्टाफ मौके पर पहुंचे और दो लोगों की मदद से गाड़ी को हटाकर जाम को खुलवाया।लगभग तीन घंटे लगे इस जाम से सड़क के दोनों ओर से तीन किलोमीटर तक लम्बी लाईन लग गई थी।सुबह 9 बजे बाद जाम खुलने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू से शुरु हो पाई।